सहारनपुर। दलित सेना के प्रदेश सचिव एवं सहारनपुर मण्डल प्रभारी सुरेन्द्र कुमार बौद्ध ने कहा कि भीम आर्मी जनपद में नफरत फैलाने का काम कर रही है। सुरेन्द्र कुमार बौद्ध शनिवार को अपने आवास ग्राम रनियाला दयालपुर में आयोजित में एक दलित सेना की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम घुन्ना में बाबा साहब की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने तोडा है लेकिन इस प्रकरण में भीम आर्मी राजनैतिक रंग देने का काम कर रही है और निर्दोष लोगों पर मुकदमे दर्ज करवा रही है। आरोप लगाते कहा कि भीम आर्मी जातिवाद का जहर घोलने का काम कर रही है जो समाज व देश के लिए घातक साबित हो रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने समय रहते मामले को बड़ी कुशलता से निपटा दिया जिससे बडी अनहोनी से बच गयी वरना भीम आर्मी जिले को आग के हवाले कर डालती। उन्होंने दलित समाज से अपील की कि वे भीम आर्मी द्वारा प्रस्तावित 17 सितम्बर 2019 के जेलभरो आंदोलन को विफल करने का कार्य करें ताकि भीम आर्मी अपने नापाक मंसूबे में कामयाब न हो सके। बैठक में लिल्लू राम, चै.समय सिंह, सूरज धीमान, सचिन कुमार, बिजेन्द्र कुमार, जोगेन्द्र आदि भारी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे।