अरविंद सिसौदिया।
नानौता। टैªक्टर ट्राली की जबरदस्त टक्कर लगने से बाइक सवार जीजा-साले की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। शनिवार की देर शाम करीब 6 बजे नानौता क्षेत्र के गांव सूभरी निवासी जबरसिंह (41) पुत्र नथलू अपनी बाइक पर अपने जीजा चरणसिंह पुत्र कासूराम (45) निवासी गांव लुकादडी, थाना बडगांव के साथ कल्ल्रपुर राजवाहे की पटरी से होते हुए सूभरी जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कल्लरपुर राजपूत स्थित सरकारी नलकूप के निकट पंहुचे तो सामने से आ रही लकडियों से भरी टैªक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चरणसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जबरसिंह को नानौता सीएचसी लाते हुए मौत हो गई। एक साथ हुई दो मौतों से परिजनों में हाहाकार मच गया। घटनास्थल पर मृतको के परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पंहुची। थाना पुलिस ने बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया। इस संबध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार कहा कहना है कि टैªक्टर की टक्कर लगने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं बाइक सवार के पास हेलमेट भी नहीं मिल पाया है।