सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। ब्राइट होम पब्लिक स्कूल, नानौता की टीम ने कैलाशपुर में आयोजित अंडर- 16 वाॅलीवाल चैम्पियनशिप जीतकर नगर व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सहारनपुर के कैलाशपुर स्थित मेक्सफाॅर्ट वल्र्ड स्कूल में आयोजित अंडर- 16 वाॅलीवाल चैम्पियनशिप को नगर के प्रमुख ब्राइट होम पब्लिक स्कूूल की टीम ने जीतकर अपने नाम किया है। वाॅलीवाल टीम में युवराज, ऋषभ, धनंजयय, अभियुदय त्यागी, अश्वनी, लक्ष्य, आर्यन, तुषार, विकास, आशीष, सुहैल पंवार ने भाग लिया। इसी के साथ 100 मीटर दौड में सुहैल पंवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जीतकर लौटी विजेता टीम को उप्र. सरकार में राजस्व एंव बाढ नियंत्रण मंत्री विजय कश्यप द्वारा छात्रों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मंत्री विजय कश्यप ने कहा कि पढाई के साथ खेलो का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। जहां खेलो से शारीरिक विकास होता है तो वहीं बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस दौरान प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान व प्रबंधक मुमताज खान द्वारा कोच अंकुर चैधरी व खिलाडियों को बधाई दी। इस दौरान श्रीपालसिंह, विश्वजीत राणा, गौरव भार्गव, हेमंत सक्सेना, आरिफ त्यागी, भावना खुराना, शाईना परमार आदि उपिस्थत रहे।