सहारनपुर। सहारनपुर मंडल के बाक्सिंग खिलाड़ियो ने अपने पंच की ताकत के बलबूते उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर बाक्सिंग बालिका प्रतियोगिता में 04 स्वर्ण, 3 रजत , 04 कांस्य पदक समेत कुल 11 पदक जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। सहारनपुर आगमन पर विजेतओ का मूल मालाओ से स्पोटर्स स्टेडियम मे जारदार स्वागत किया गया। श्रेत्रिय कीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने जानकारी देते बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर बाक्सिंग बालिका प्रतियोगिता का आयेजन झांसी के ध्यानचन्द्र स्पोटर्स स्टेडियम मे किया, गया था। जिसमें सहारनपुर मण्डल की और से प्रतिभाग करते हुए ग्रसिका,नन्दिनी शर्मा, हर्षिका राणा, कनिष्का ने स्वर्ण पदक जबकि रुपल, गुनगुन, सिमरन ने रजत पदक और तनिष्का, प्रणिका चौधरी, सना, अराध्या ने कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन का दिया। विजेता खिलाड़ियो को श्रेत्रिय कीडा अधिकारी प्रेम कुमार, उप क्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव, बाक्सिंग कोच प्रवीन कुमार, यशपाल पुण्डीर, श्याम सिंह, पंकज, जिला सचिव अनुज कुमार, लाल धमेन्द्र प्रताप, अब्दुल अहद, रामशरण, रविकान्त धीमान, राकेश धमीजा, पवन तलवार, नीशु राणा, संजीव पाहवा,प्रियंका चौहान आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।