सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। शुक्रवार से ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले यूपी व हरियाणा की टीमों के बीच अंडर-19 कूच बिहार ट्राॅफी मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के कोच राजीव यादव ने बताया कि हमारी टीम के कप्तान समीर रिजवी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कोच कहना था कि समीर रिजवी अपने प्रदर्शन के बल पर जल्द ही देश की टीम से भी खेलेंगे, ऐसी हमें उम्मीद है। कोच का कहना था कि सहारनपुर में विकसित किया गया ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड का विकेट अच्छा नजर आ रहा है। कोच ने बताया कि यूपी की टीम ने कूच बिहार ट्राॅफी के तीन मैच खेले हैं। पहले मैच में यूपी ने छत्तीसगढ़ को हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद के दो मैच यूपी की टीम हार चुकी है। कोच ने बताया कि सहारनपुर के चार खिलाड़ी आकिब खान, कुनाल त्यागी, मौहम्मद नदीम और शुभम शर्मा यूपी की टीम के सदस्य हंै। कोच का कहना था कि आकिब और कुनाल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। नदीम और सक्षम को अभी ज्यादा अवसर नहीं मिले हैं। कोच ने आकिब और कुनाल के बारे में कहा कि दोनों का ही भविष्य उज्जवल है और जल्द ही ये खिलाड़ी जनपद और देश का नाम रोशन करेंगे। कोच के मुताबिक उत्तर प्रदेश की टीम में समीर रिजवी कप्तान, पुरनाक त्यागी, कृत्यज्ञा सिंह, अंश यादव, हर्ष त्यागी, कुनाल त्यागी, शुभाषीश विश्वास, आदित्य शर्मा विकेट कीपर, प्रियंाशु गौतम, दीपांशु चैधरी, रिषभ बंसल, आकिब खान, सूर्यकांत चैहान, विकास सिंह, मौहम्मद नदीम, साहिल कुमार, सक्षम शर्मा, सतनाम सिंह शामिल हैं। कोच रंजित यादव, माजिद खलील मैनेजर, विजय मलिक फिजियो, राहुल कुमार, सतीश कुमार, वीबीबी सुब्बाराव शामिल हैं।