सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
मंगलवार की शाम नानौता स्थित किसान सहकारी चीनी मिल में लगे एक व्वायलर की टयूब गर्म होकर फट गई। जिसके चलते चीनी मिल पूरी तरह से बंद हो गया। इस दौरान ब्वायलर पर काम रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इस बारे में ब्वायलर अटेंडेंट मुकेश कुमार, अटेंडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि तकनीकी कमी के कारण हादसा हुआ है। चीनी मिल प्रधान प्रबंधक डा. प्रंशात कुमार ने बताया कि मिल के ब्वायलर की टयूंब फट गई है। जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होनें कहा कि ब्वायलर की ट्यूब के लिए एक्सपर्ट को बुलवाया गया है। उधर चीनी मिल के एक दिन के बंद होने से करीब 2-3 लाख रूपए रोजाना का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है। करीब 30 घंटे से बंद पड़ी मिल के कारण गन्ना किसानों की सड़क पर लम्बी लम्बी लाइनें लग गई।