सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। राजकीय महाविद्यालय में आॅल इंडिया ब्लड डोनेशन ड्राइव 2019 के अंर्तगत रक्तदान शिविर आगामी 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
शनिवार को राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रविप्रकाश ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन सहारनपुर जिला अस्पताल व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के समस्त स्टाॅफ एंव राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवियों के साथ छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. कुलदीप सिंह व डा. इंदू उपस्थित रहे।