सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। गंगोह के डाक बंगला पर हिंद वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गरीब लोगों को निःशुल्क कम्बल वितिरत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गंगोह कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने कम्बल वितिरत किए। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय कम्हेडा,मुफ्ती साबिर,मौलाना मुशर्रफ,डॉ इनायत अली, सरवर चैधरी, आरिफ चैधरी, सादिक अली,नौशाद एडवोकेट,चैधरी जब्बार,नसीम एडवोकेट सांगाठेड़ा,चैधरी उस्मान एडवोकेट,मौलाना मुस्तकीम,मौलाना इदरीश,चैधरी फरमान,डॉक्टर शहजाद सुल्तान,चैधरी फारुख चेयरमैन,राशीद अलमपुर,चैधरी हाकम अली चंदपुरा,रफाकत अली,इकराम अली आदि लोग मौजूद रहें।