अरविंद सिसौदिया।
नानौता। ग्रीन फील्ड एकेडेमी सहित नगर की कई शैक्षणिक संस्थाओ व अन्य जगहों पर गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मुख्य तौर से स्वच्छ अभियान के रूप में मनाया गया।
बुधवार को ग्रीन फील्ड एकेडेमी में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी एसआई मनोज राठी व प्रबंधक दिनेश पुंडीर द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमति कुमुद पुंडीर द्वारा अध्यापकों व छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्कूल व आसपास कालौनी में सफाई अभियान चलाया गया। जिसके बाद महात्मा गांधी जी के योगदान की चर्चा और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा नगर के चन्द्रसैन कांवेट एकेडेमी, ब्राइट होम पब्लिक स्कूल, किसान सहकारी चीनी मिल स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल, दुर्गा पब्लिक स्कूल, किसान सेवक इंटर कालेज, जनता मांटेसरी स्कूल, थाना प्रांगण, अर्जुन आदर्श जूनियर हाईस्कूल अंनतमऊ, नगर पंचायत कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।