एसएल कश्यप।
सहारनपुर। पिकअप से हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। थाना देहात कोतवाली के गांव चकदेवली का निवासी बृजेश 22 वर्ष पुत्र हरदेवा गांव से शहर की तरफ आ रहा था। बताया जाता है कि विपरीत दिशा से जा रही महिंद्रा पिकअप से बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें बृजेश गंभीर रूप से घायल हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब तक चालक पिकअप को छोड़ फरार हो चुका था। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया और घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा बेहट रोड पर गांव नाजिरपुरा के समीप हुआ। गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।