सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने लोगों से धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एक सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोमपाल गिरी व अन्य पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए वांछित चल रहे दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पकडे़ गये वांछित साजिद व राशिद निवासी तेलीपुरा हरिद्वार करीब चार माह से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे थे।