सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल साजिद अली व सुनील कुमार ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर जगपाल पुत्र पूरणसिंह निवासी कुरडीखेड़ा (चाणचक) को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।