बिग बॉस-10 में अपना लोहा मनवाने वाले मनवीर गुर्जर के लिए यह रियलिटी शो एक और सौगात लेकर आया। इस शो की बदौलत मनवीर और उनके पिता के बीच दूरी मिट गई। बाप-बेटे के रिश्ते में पिछले पांच वर्षो से तल्खी थी और एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। दरअसल, मनवीर के पिता महाराज सिंह को मनवीर की बिंदास लाइफ स्टाइल पसंद नहीं थी। खासकर मनवीर की लंबी दाढ़ी और चोटी को महाराज सिंह बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। इसके अलावा मनवीर का फक्कड़ स्वभाव भी उन्हें रास नहीं आता था। महाराज सिंह ने मनवीर को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। मनवीर के दोनों भाई अनूप और सचिन तो घर के कार्य में हाथ बंटाते थे। मनवीर को जब घर के कार्य में हाथ बंटाने के लिए कहा गया तो वह अपने मामा के घर फरीदाबाद चला गया। बाप-बेटे के रिश्ते में खटास तब और बढ़ गई जब परिवार द्वारा सबकुछ फाइनल करने के बावजूद मनवीर ने शादी से मना कर दिया। मनवीर के इस स्वभाव से आजिज आकर पिता महाराज सिंह ने उससे बातचीत बंद कर दी। बाप-बेटे के रिश्ते पर जमी पांच साल पुरानी यह बर्फ तब पिघली जब बिग बॉस के घर से दोनों लाइव रूबरू हुए। इस दौैरान दोनों की आंखों में आंसू आ गए। जब पिता महाराज सिंह बिग बॉस के घर के अंदर गए तो मनवीर उन्हें गले लगाकर फूट-फूटकर रोए। मनवीर गुर्जर के भाई सचिन कहते हैं कि मनवीर को बहुत गुस्सा आता था। हमें हमेशा डर लगता था कि वह अपने गुस्सैल स्वभाव की वजह से शो से कहीं बाहर न हो जाए, लेकिन शो के दौरान मनवीर ने अपने गुस्से पर काबू रखा। पूरी तरह परिपक्वता दिखाई। इस शो ने मनवीर को गुस्से पर काबू रखना भी सिखाया।