मनवीर गुर्जर के बिग बॉस बनने के बाद से गांव अगाहपुर में जश्न जारी है। मनवीर के छोटे भाई सचिन ने बताया कि मनवीर आज नोएडा आज मंगलवार को पिता के साथ नोएडा आएंगे। वहीं उनकी भाभी बबली और मां राजबाला सोमवार शाम तक मुंबई से आ जाएंगी। उधर मनवीर की जीत के बाद गांव में जश्न जारी है। डीजे और ढोल की धुन से गांव सरोबार है। ये डीजे और ढोल दिल्ली एनसीआर से मनवीर के फैन लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं। हर फैन की डीजे और ढोल के साथ मनवीर के परिजन का साथ देने गांव के लोग भी पहुंच रहे हैं। मनवीर के भाई सचिन लोगों की खुशी और उत्साह ने सारी थकान मिटा दी है। पिछले रात से न जाने कितने घंटे लोगों के साथ डांस कर चुका हूं। इतना डांस कर चुका हूं जितना आज तक की जिंदगी में नहीं किया है। रविवार रात को आए रिजल्ट के बाद गांव में सुबह छह बजे तक जश्न मनता रहा। इस दौरान शहर के अलावा फरीदाबाद, गुड़गांव, दिल्ली, मेरठ से लोग भी पहुंचे थे। सोमवार सुबह करीब 9 बजे से फिर लोगों का आना शुरू हो गया था। हमारे साथ गांव के लोग भी मनवीर के प्रशंसकों का दिल से स्वागत कर रहे हैं। साथ ही उनकी खुशी में शामिल हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि थकान से पूरे गांव का दूर दूर तक वास्ता ही नहीं हैं। सोमवार रात तक लोगों का गांव में आना लगा रहा। इसी प्यार ने मनवीर को आज बिग बॉस बनाया है।