दर्ज मुकदमें वापस करने की कर रहे मांग
एसएल कश्यप।
सहारनपुर। घुन्ना गांव में पिछले दिनों डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंड़ित करने के विरोध में जाम लगाने और पथराव करने को लेकर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के आह्वान पर दलित समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर गिरफ्तारी दी। गौरतलब है कि पिछले दिनों भीम आर्मी कार्यकर्ताओं तथा दलित समाज के लोगों ने प्रतिमा खंड़ित करने के विरोध में बेहट रोड स्थित ग्राम घुन्ना और नाजिरपुरा में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान घुन्ना गांव में भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव भी किया था। इस मामले में पुलिस की ओर से सैकड़ों लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। इन्ही मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने मंगलवार को जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत काफी संख्या में दलित समाज के लोग और भीम आर्मी कार्यकर्ता जिला प्रभारी प्रवीण कुमार गौतम के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और गिरफ्तारी दी। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को बसों में बैठाकर कलक्ट्रेट से ले जाया गया। गिरफ्तारी देने वालों में महिलाएं भी शामिल रही।