एसएल कश्यप।
सहारनपुर। बेहट रोड पर घुन्ना प्रकरण को लेकर दर्ज किए गए मुकदमों के खिलाफ भीम आर्मी के मंगलवार को जेल भरो आंदोलन के तहत कुल 173 दलितों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंच अपनी गिरफ्तारी दी। इनमें 44 महिलाएं भी शामिल रही। कलेक्ट्रेट में पहुंचने वालों में भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष रोहित राज भी शामिल रहा। जत्थों में पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर विभिन्न वाहनों द्वारा पुलिस लाइन ले जाया गया और बाद में इन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि कुल 173 लोगों ने गिरफ्तारी दी। इनमें 44 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी को पुलिस लाइन में बनाए गए विशेष कैंप में लाया गया था और बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। एसएसपी का कहना है कि जिले में पहले से ही धारा 144 लगी हुई है। पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तैयारी की हुई थी। कहीं से भी गड़बड़ी की कोई खबर नहीं है और हर तरफ शांति व्यवस्था बनी हुई है।