सहारनपुर। यूथ फाउंडेशन वैलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्तदाता भावना गोयल ने महिलाओं को भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आने का आह्वान किया।
हसनपुर चुंगी स्थित बालाजी ब्लड बैंक में यूथ फाउंडेशन वैलफेयर सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से भावना गोयल ने पहली बार जनपद में एक मरीज की जान बचाने के लिए अपनी प्लेटलेट्स दान कर दिखाया कि महिलाएं भी रक्तदान के अलावा प्लेटलेट्स देकर जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकती हैं। सोसायटी के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह लूथरा, महासचिव राघव धवन, कोषाध्यक्ष अंश मिततल ने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप में महिलाओं की भागदारी ने साबित कर दिया है कि वह भी किसी से कम नहीं हैं। महिला अध्यक्ष रितिका टक्कर ने कहा कि महिलाओं को भी आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। उन्हें अपने स्वास्थ्य के अलावा दूसरे के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर तानिया कपिल, आस्था मल्होत्रा, नेहा सिंह, हरनीत कौर, अर्सी जुनेजा, प्रिया ठाकुर, पूजा ईशपुजानी, कंचन सिंह, मनप्रीत सिंह लूथरा, गौरव मदान, बाबा मनीष साहनी, नितिन नामदेव, दीपक गंगा, अंकित धवन, हिमांशु सैनी, तरूण लखानी आदि मौजूद रहे।