राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। श्रीराम लीला सभा की ओर से रेलवे टीटू कालोनी में भरत मिलाप का मंचन किया गया। राम के अभिनय में नितिन वालिया, लक्ष्मण के अभिनय में अभिषेक अरोड़ा व सीता के रूप में निधि चैहान ने मंचन किया। भरत के रूप में कृष्णा राय, शत्रुघ्न के रूप में सागर कक्कड़ ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक छाबड़ा, महामंत्री जसबीर सिंह मोघा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मोघा, प्रमोद धीमान, दशहरा अध्यक्ष रवि पंवार, संजय मल्होत्रा, बीबी राय, कमल मखीजा, चेतन कौशिक, मुकेश धनगर, दीपक मलिक, मनमोहन शर्मा, बब्बर जंग गुरंग, अशोक कोहली आदि मौजूद रहे।