एसएल कश्यप।
सहारनपुर। श्रीरामलीला भवन में भगवान श्रीराम के मंढे के उपलक्ष में कोर्ट रोड पर पंडित जुगल किशोर जुगरान के नेतृत्व में भण्डारे का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे पूजा अर्चना के पश्चात पंडित जुगल किशोर जुगरान की अगुवाई में भण्डारे का आयोजन आरंभ हुआ, जिसमें दोपहर तक अटूट आस्था व श्रद्धा के साथ लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और देर सांय नियमित निकलने वाली सवारी में भगवान श्रीराम के सारथी का दायित्व भी पं.जुगल किशोर जुगरान ने किया। भण्डारे के सफल आयोजन में पं.जुगल किशोर जुगरान, प्रदीप कुमार पहांसू, राकेश पेन्टर, कुलदीप कश्यप, सरदार राजा सिंह, राजेन्द्र कुमार, कंवरपाल मिस्त्री, शैलेन्द्र शर्मा, नरेश कुमार, गफ्फार अहमद, कालरा जी आदि का विशेष योगदान रहा।