-भाकिसं ने दी चेतावनी यदि 12 फरवरी तक मांगे न मानी तो होगा उग्र आंदोलन
सिटीवेब/अरविंद्र सिसौदिया।
नानौता। भारतीय किसान संगठन (अराजनैतिक) द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन प्रधान प्रबंधक के नाम मिल अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी 12 फरवरी तक इन सभी समस्याओं का निराकरण न हुआ तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे।
शनिवार को भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह व जिलाध्यक्ष अजब सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता काफी संख्या में मिल अतिथीगृह पंहुचे। जहंा उन्होनें किसानों की पांच मांगों को लेकर मिल प्रधान प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिती में चीनी मिल अधिकारियों को सौंपा। भाकिसं ने कहा किसानों के लिए यार्ड की समुचित व्यवस्था, जिसमें पेयजल, ठहराव व बिजली का प्रबंध किया जाएं। ब्वाॅयलर प्रकरण से लेकर फर्जी पर्ची प्रकरण में संलिप्त व लापरवाह कर्मचारियों का तत्काल निलंबन किया जाएं। चीनी मिल के अधिकृत क्रय केन्द्रों से आने वाले गन्ने के साथ ट्रकों में आ रही मिट्टी व रेत पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाएं। प्राइवेट फैक्ट्रियों की तर्जपर 20 प्रतिशत बेसिक कोटा बढाया जाएं तथा सरकार के आदेश के अनुसार गन्ना भुगतान 14 दिन में किया जाएं। इस दौरान ज्वाहर सिंह, ठा. मुल्की सिंह, सिल्लू त्यागी, श्यामसिंह आदि उपस्थित रहे।