नई दिल्ली (28 अक्टूबर): दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजॉस ने एक बार फिर संपत्ति के मामले में माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐमजॉन के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी से बेजॉस की कुल संपत्ति में 90 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ और वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गये हैं। उनकी संपत्ति बढ़कर 90.6 अरब डॉलर हो गई जोकि बिल गेट्स की संपत्ति (90.1 अरब डॉलर) से कुछ अधिक है।
यह पहली बार नहीं है जब बेजॉस बिल गेट्स से आगे निकले हैं। इससे पहले जुलाई में भी यह हुआ, लेकिन तब वह कुछ ही घंटों बाद फिर पिछड़ गये। 27 जुलाई को ऐमजॉन के शेयर चढ़ने के बाद बेजॉस की संपत्ति बढ़कर 90.6 बिलियन डॉलर हो गई थी हालांकि, दिनभर के कारोबार में उनके शेयर फिर से गिर गये और अमीरों की सूची में बिल गेट्स टॉप पर काबिज हो गये थे।