तीतरों। शिक्षण संस्था ब्राइट होम पब्लिक स्कूल ने सहारनपुर के ननौता से मिली अपार सफलता के बाद अब तीतरों में भी स्कूल की शाखा का उद्घाटन किया है। उद्घाटन अवसर पर बच्चों ने देश प्रेम, स्वच्छ भारत मिशन, डांडिया सहित कई लघु नाटकों के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत देकर जनसमूह भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने बताया कि तीतरों क्षेत्र में ब्राइट होम की शाखा ब्राइट होम इंटरनेशनल स्कूल का निर्माण यहा के बच्चों को भी ननौता की भांति उच्च स्तरीय उत्तम शिक्षा देने के उद्देश्य से किया गया।
प्रधानाचार्य मोहम्मद अहमद खान ने बताया कि स्कूल में उत्तम शिक्षा, प्रशिक्षित अनुभवी अध्यापकों व भूकंप रोधी, हवादार बिल्डिंग, उच्च स्तरीय खेलो एवं बच्चों के लाने ले जाने की सुविधा है। साथ ही आधुनिक सुविधा उपकरणों से सुसज्जित विज्ञान गणित कंप्यूटर प्रयोगशाला सहित ज्ञानवर्धक मनोरंजन पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय लाइब्रेरी भी छात्रों के लिए उपलब्ध है।
कार्यक्रम के दौरान श्रीसरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पदम सिंह,अभय चौधरी, बीएसएफ के पूर्व डीजीपी मोहम्मद फरीद खान, पूर्व विधायक सुखबीर सिंह पुंडीर, कृष्ण पुन्डीर, अनिल राणा, दिनेश चौधरी, अभय सिंह, तैमूर खान, सत्यपाल, महावीर सिंह, सहित कोतवाली तीतरों प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत, सब इंस्पेक्टर गोरधन दास शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।