सिटीवेब/अनूप धीमान।
सहारनपुर। महाराज सिंह काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन का शुभारंभ प्रोग्राम आॅफिसर डा. दिनकर मलिक, डा. पूनम यादव एवं डा. संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बेटी ही हमारे देश का भविष्य है। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी लोगों की है। बेटी की सुरक्षा के लिए ही भारत सरकार ने 20 जनवरी 2015 से बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। इसके बाद गांव चकहरेटी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर एक रैली निकाली गई। रैली को सफल बनाने में आशु वालिया, इलमा, कृतिका गोयल, विशाखा, विशाल, तुषार, आनन्द आदि का सहयोग रहा।