-पुलिस को देखकर महिला समेत तीन हुए फरार
सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के आदेश पर जनपद भर में चलाए जा रहे गोकशी के अभियान के तहत बुधवार की सुबह को बेहट कोतवाली प्रभारी पवन चैधरी के दिशा निर्देशन में गोकशी के खिलाफ अभियान चलाया गया जहां पर इस दौरान क्षेत्र के गांव जदेडी मैं मुखबिर द्वारा सूचना मिली के गांव के शमशेर के घर पर चोरी-छिपे कुछ लोग गोकशी का कार्य कर रहे हैं जहां पर वह इस दौरान कोतवाली प्रभारी पवन चैधरी द्वारा गांव में पहुंचकर छापेमारी की गई जहां पर इस दौरान मकान मालिक शमशेर पुत्र जरीफ व मुस्तकीम पुत्र महमूद निवासी जदेडी को गिरफ्तार किया है जहां पर इस मौके से गोकशी के दौरान छुरी आदि सामान बरामद किया गया व इस दौरान मौका पाकर एक महिला के साथ दो अन्य लोग भागने में कामयाब रहे वहीं पुलिस ने इस दौरान मामला पंजीकृत कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा।