एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नेशनल मेडिकल काॅलेज में हीमोग्लोबिन की जांच के बारे में बताया गया। एनएमसी के प्राचार्य डा. असलम खान ने नार्मल व सब नार्मल खून के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के सामने मिस भारती द्वारा कुमारी हिना का खून निकाला और हीमोग्लोबिन की जांच की। खून जांच में 12 प्रतिशत एचपी निकला। जो नार्मल था। इसके बाद सभी छात्रों द्वारा होमोग्लोबिन पर प्रैक्टिकल किया। इस मौके पर डा. असलम खान ने कहा कि खून की कमी के कारण देश में हर वर्ष लाखों लोग मौत का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने खाने में चुकन्दर, पालक व गाजर का इस्तेमाल करें तो खून की कमी को पूरा किया जा सकता है। कहा कि प्रोटिन युक्त भोजन करने से सेहत बनी रहती है। इस अवसर पर डा. जे अहमद ने बताया कि हीमोग्लोबिन की कमी से कमजोरी आ जाती है। खून की कमी से चक्कर आने लगते हैं। उन्होंने भोजन में दालें व संतुलित आहार का प्रयोग करने का आह्वान किया।