अशोक रोहिला
नागल। बीती रात कोटा बस स्टैंड स्थित उमामी निवासी राव इरफान के राव धर्म कांटा की दीवार में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने दो बैटरी व 250 रुपयों की नकदी चुरा ली। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासियों में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति रोष है।