सहारनपुर। विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति के बीच 5 दिन से चली आ रही सीबीएससी बास्केटबॉल कलस्टर 2019 प्रतियोगिता पुरस्कृत करने के साथ समाप्त हो गई। चिल्काना रोड स्थित ब्राउन वुड पब्लिक स्कूल में 5 दिनों तक दिन और रात खेले गए मैचों में विभिन्न जनपदों से आए 2000 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। बालकों के 19 आयु वर्ग के फाइनल में एशियन देहरादून की टीम ने दीवांश मेरठ की टीम को 23 अंकों से, बालिका वर्ग में एपीएस नोएडा ने डीपीएसजीवी गाजियाबाद को 13 अंको से एवं 17 आयु वर्ग के बालिका वर्ग में एसबीएस नोएडा ने डीपीएस नोएडा को 15 अंको से करारी मात दे क्रमशः विजेता और उपविजेता के खिताब जीते। बालकों के17 आयु वर्ग में न्यू एरा गाजियाबाद ने बाजी मारी। समापन समारोह में बच्चों ने जहां विन राज्यों की संस्कृति से आत्मसात कराया वहीं हर प्रांत के परिधान पहन एकता में अनेकता का संदेश भी दिया। इस दौरान नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, ब्राउन वुड पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती सफिया सुबुही, डायरेक्टर हमजा इफ्तिखार, सैयद मुदस्सिर इफ्तिखार, नेशनल पब्लिक स्कूल के असलम खान ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को स्वर्ण ,रजत कांस्य पदको के साथ स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने हार जीत छोड़ खेल की भावना से आगे बढ़ाने का आह्वान किया।