सिटीेवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा पाॅलीथिन व गंदगी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सहायक नगरायुक्त संजय कुमार व स्वास्थ अधिकारी डाॅ. गीता राम के नेतृत्व में अनेक होटलों व बैंकट हाॅल आदि की भी जांच की और उन पर कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शहर के अनेक होटलों व बैंकट हाॅल की जांच करते हुए पाॅलीथिन जब्त की और जुर्माना लगाया। जबकि कुछ पर गंदगी फैलाने के लिए कार्रवाई की गयी। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि दिल्ली रोड पर रंगोली से दस हजार रुपये और सीजन बैंकट हाॅल से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त शहर के कुछ होटलों से भी पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई में कर्नल नेगी के अलावा कैप्टन नरेश चंद, मेजर प्यारे सिंह, नायब सूबेदार हेमराज सिंह, प्रदीप, प्रवीन व पवन के अलावा स्वास्थय विभाग के अमित, आशीष, आनंद व मनोज आदि शामिल रहे।