सहारनपुर। मानकमऊ के प्राथमिक विद्यालय में पहुची ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की टीम ने हरित क्रांति वृक्षारोपण के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर ओबीसी के प्रबंधक राम गोपाल शर्मा व चीफ मैनेजर संजय खन्ना ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था और पानी बचाने पर ध्यान देना चाहिए। हरित क्रांति वृक्षारोपण के तहत प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बृजेश देवी ने समस्त स्टाफ एवं विद्यालय के बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में विद्यालय का पूरा स्टाफ, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के प्रबंधक राम गोपाल शर्मा, चीफ मैनेजर संजय, सेक्टर 31 के पार्षद सलीम, बीएस अरोड़ा, स्वाति चौधरी, रजनी, प्रमोद शर्मा, रजत, अंकुश जैन, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।