अरविंद सिसौदिया।
नानौता। ग्रामीण के खाते से एटीएम द्वारा दस हजार रूपए की नकदी निकाल ली गई। पीडित ग्रामीण ने थाने पर तहरीर देकर बैंककर्मियो पर धोखाधडी कर रूपए निकालने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के गांव ओलरा निवासी रचित पुत्र राजबीर ने बताया कि उसका खाता नगर के एक बैंक में है। बैंक द्वारा उसे खाता नंबर का एटीएम कार्ड दिया हुआ है। पीडित ग्रामीण का आरोप है कि एक दिन पूर्व उसके खाते से एटीएम द्वारा दस हजार रूपए निकाल लिए गए। पीडित किसान ने बैंककर्मियो पर धोखाधडी कर रूपए निकालने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।