-शादियों के मुहूर्त शुरू होने से बाजारों में फिर से लौटी रौनक
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। 15 जनवरी को मलमास समाप्त होते ही एक बार फिर से बैंड-बाजा और बारात शुरू हो गई। वर्ष 2020 में पूरे वर्षभर में केवल 53 दिन ही शुभविवाह और मांगलिक कार्यो के मुहुर्त रहंेगे। इस वर्ष में फरवरी माह में सबसे अधिक शुभ मुंहूर्त है। जबकि जनवरी में केवल 9 दिन शादी के शुभ मुहूर्त है।
मकर संक्राति पर सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही बाजारों में शादियों के लिए खरीददारी का कार्य जोरों पर पंहुच गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार लता दोष, पात दोष, युति दोष, वैध दोष, जमित्र दोष, पंचबाण व तारा दोष, उपग्रह दोष, कांति साम्य व दग्धा तिथी इन दिनों दस तरह के दोषों का विचार करने के बाद ही शुभ मुहूर्त निकाले गए है। रेखाओं की गणना इन्हीं के आधार पर होती है। जितनी ज्यादा रेखाएं होगी, मुहूर्त उतना ही शुद्व माना जाता है। रेखाओं के आधार पर ज्योतिष शादी की तिथियां तय करते है। इन रेखाओं का सीधा संबध शुभ मुहूर्त से होता है। विशेष बात यह है कि गत वर्ष के मुकाबले 2020 में विवाह मुहूर्त कुछ कम है।
शादी के शुभ मुहूर्त की तिथियां -
जनवरी - 16,17, 18, 19, 20, 26, 29, 30 व 31
फरवरी - 1,3, 4, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 25, 26, 27, 28
मार्च - 10, 11
अप्रैल - 16, 17, 25, 26