सहारनपुर। वीरवार को बाल्मीकि समाज के अनेक लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। बाल्मीकि समाज के लोगों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद बाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बहुत से बाल्मीकि समाज के लोग सरकार द्वारा मिलने वाली 40 हजार रूपये की सहायता राशि से वंचित हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बाल्मीकि समाज के अनेक लोगों के मकान कच्चे हैं। उन्हें पक्के मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाये। इस दौरान दो दर्जन से अधिक बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।