सरसावा। रामलीला कमेटी सौराना द्वारा श्री रामलीला एवं दशहरा महोत्सव के लिए गांव के शिव मंदिर में बल्ली पूजन किया गया। पंडित सचिन शर्मा ने रामलीला कमेटी के सदस्यों से पूजा अर्चना कराई और झंडा स्थापित करवाया। पंडित सचिन शर्मा ने मंत्रोउचारण और श्रीराम के जयघोष के साथ बल्ली पूजन करवाया। उन्होने बताया कि अनन्त चतुर्दशी का दिन बहुत ही शुभ होता है। इस दिन बल्ली पूजन का अपना विशेष महत्व है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र चैधरी ने बताया कि पूरे भारत में विख्यात बाबा बंशी वाले और बाबा कुटिया वाले की अनुकम्पा से हर वर्ष श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि सौराना गांव में सन 1998 से श्री रामलीला का आयोजन होता आ रहा है जिसमे गांव के ही बच्चें और युवा अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध करते हैं। इनके अलावा भजनों और देशभक्ति गीतों पर नृत्य व नाटकों का मंचन भी करते हैं। कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सितम सिंह ने बताया कि आगामी 25 सितम्बर को श्री रामलीला का उद्घाटन किया जाएगा। बल्ली पूजन कारवाने वालो में सितम सिंह, पंडित सचिन, डॉ रविन्द्र , दुष्यंत धीमान, कुलदीप, पंडित मनोज, सुरेंद्र, महेंद्र, बृजेश, मामचंद,शिवम, विनय, मांगेराम प्रधान, अमित तोमर,प्रदीप वर्मा, गोलू गुर्जर, नेपाल, प्रवीण, रमन, मोहित , अक्षित आदि मौजूद रहे।