सिटीवेब/शिवानी शर्मा।
सहारनपुर। बेहट रोड स्थित सिद्धपीठ श्रीबालाजी धाम के 12वे वार्षिक महोत्सव के दूसरे चरण के कार्यक्रमों के लिए बल्ली पूजन किया गया। बल्ली पूजन श्री बालाजी सेवा समिति व धाम के संस्थापक अतुल जोशी जी महाराज के सानिध्य में किया गया। इस मौके पर अतुल जोशी जी महाराज ने बताया कि धाम के 12वें वार्षिक उत्सव में 15 व 16 फरवरी को अखण्ड रामायण पाठ होगा। 17 फरवरी को नगर के राजकीय क्रीडा मैदान से भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। इस दौरान श्री बालाजी महाराज का भव्य रथ भक्तों द्वारा खींचा जाएगा। 18 व 19 फरवरी को गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के मुख से दिव्य सत्संग अमृतवर्षा का आयोजन होगा। 18 फरवरी की शाम धाम के प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन होगा।