सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। गोकशी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित ज्ञापन में बताया कि 18 अक्टूबर को कुछ लोगों ने एक गाय की चोरी कर उसे काट दिया था। इस बारे में जब पुलिस से शिकायत की गई तो उन्होंने शिकायतकर्ता को ही थाने से भगा दिया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से आरोपियों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी एवं लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध जांच कर निलम्बित किये जायें। उन्होंने कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो कार्यकर्ता कोतवाली सदर बाजार में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएगा।