एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा दिये गये की निंदा करते हुए बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दिग्विजय सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घंटाघर पर उनका पुतला फंूका। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा दिया गया बयान-बजरंगदल आतंकवादी संगठन आईएसआई से पैसे लेता है, निंदनीय है। रोष प्रकट करने वाला है। कहा कि बजरंग दल राष्ट्रभक्त युवाओं का देशव्यापी सामाजिक संगठन है। प्रतिवर्ष लाखों यूनिट रक्दान करता है। समय समय पर देश विरोधी ताकतों के विरूद्ध संघर्ष करता रहता है। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में कपिल मोहडा, हरीश कौशिक, दीपक सुनार, सागर पंडित, चिराग गुप्ता, सागर, शुभम, दीपक कश्यप, मुकुल मोघा, अजय चैहान आदि शामिल रहे।