सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। 18 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट परिवेक्षण में थाना चिलकाना प्रभारी मनोज चैधरी के कुशल नेतृत्व मे उ.नि. विनीत चैधरी मय हमराहीगण के द्वारा अभियुक्त हुसैन पुत्र कुरबान निवासी ग्राम पठेड थाना चिलकाना, सहारनपुर को समय करीब 09.30 बजे सुबह राजकीय इंटर कालिज पंचकुआ रोड के पास से 01 अवैध तमंचा व 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक बैटरा चोरी का बरामद हुआ अभि हुसैन उपरोक्त के 02 अन्य साथी फैजान पुत्र नामालूम निवासी उपरोक्त व अहसान पुत्र नामालूम निवासी उपरोक्त मौके से जंगल के रास्ते फरार हो गये। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। जिसके सम्बन्ध मे थाना चिलकाना पर मुकदमा अपराध संख्या 78ध्2020 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट बनाम हुसैन व मुकदमा अपराध संख्या 79ध्2020 धारा 414 भादवि. बनाम हुसैन व फैजान व अहसान निवासी उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।