सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। नुमाईश कैंप स्थित देवपुरम में बाबा लालदयाल महाराज की 665वीं जयंती की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं। जयंती कार्यक्रम से पूर्व लाल दयाल देवपुरम में सुबह के समय प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के लोगों ने बताया कि रविवार को बाबा लाल दयाल महाराज की 665वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित व नकुड़ वाले बाबा की शिष्या देवी सुदीक्षा सरस्वती कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं पर अमृत वर्षा करेंगी और आर्शीवाद देंगी।