अरविंद सिसौदिया।
नानौता। बसपा पश्चिम उप्र. के प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईंन का नानौता पंहुचने पर बसपाईयो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शनिवार की दोपहर नानौता नगर के देवबंद रोड स्थित डिग्गी नहर पुल पर पंहुचे बसपा पश्चिम उप्र. के प्रभारी शमशुद्दीन राईं का बसपा कार्यकर्ताओ द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होनें कहा कि आने वाला समय बसपा का है। प्रदेश मंे हो रहे विधानसभा उपचुनावों में बसपा सुप्रीमों के नेतृत्व में बसपा प्रत्याशी जीत हासिल करंेगे। इस दौरान पूर्व विधायक महीपाल माजरा, शामली के मुख्य प्रभारी जगपाल सिंह, जोन इंचार्ज नरेश गौतम, प्रेमचंद गौतम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इरशाद चैधरी, ताहिर हसन अड्डा खेडी, सूर्यकांत राणा, जितेन्द्र कुमार, राजू देवपुरा, गुरदीप चैधरी, जिंदा हसन, नियाज चैधरी, प्रधान राजू माजरा, राहुल, विकास, मुकेश, अरशद अंसारी, राजकुमार, अजय, आदि मौजूद रहे।