• Home
  • >
  • रैली को लेकर भाजपाईयो व प्रशासनिक अधिकारियों ने कसी कमर
  • Label

रैली को लेकर भाजपाईयो व प्रशासनिक अधिकारियों ने कसी कमर

CityWeb News
Wednesday, 16 October 2019 07:20 PM
Views 704

Share this on your social media network

अरविंद सिसौदिया।
नानौता। आगामी 18 अक्टुबर को नानौता में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की रैली को लेकर जहां भाजपाई दिन-रात सफल करने को जुटे है तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रैली स्थल पर पंहुचकर पल-पल का जायजा लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे है।
नानौता नगर के किसान सेवक इंटर कालेज के पीछे क्रीडा स्थल पर आगामी 18 अक्टुबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगोह विधानसभा के भाजपा.प्रत्याशी के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे। इसके लिए पूरे सहारनपुर जिले के भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही है। इसके लिए आए दिन भाजपा जिला पदाधिकारी एकजुट होकर रैली की सफलता के लिए जी जान से जुटे है। बुधवार को भाजपा नेता पउप्र. क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, एमएलसी व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र कश्यप, जिला महामंत्री अजीत राणा, जिला मंत्री ललित कटारिया, जिला मंत्री गौरव राणा, मंडल प्रवासी नीरज चैधरी, आईटी विभाग जिला संयोजक विकास शर्मा, सहित प्रशासनिक अधिकारियों एडीएम (ई) एसबीसिंह, एडीएम विनोद कुमार, एसडीएम एसपी सिंह, एसडीएम दीप्तिदेव यादव, एक्सईन आरके गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता, एडीएफओ रणविजय सिंह, पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता टीसी रवि आदि द्वारा मुख्यमंत्री के हैलीपेड स्थल सहित बनाएं जा रहे मंच, लोगों के बैठने की व्यवस्था से लेकर वीआईपी पार्किग स्थल का गहनता के साथ मुआयना किया गया।
मुख्यमंत्री ले सकते है कार्यकर्ताओ की विशेष बैठक -
सूत्रों की मानें तो आगामी 18 अक्टुबर को नानौता में रैली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की एक बैठक ले सकते है। जिसमें गंगोह विधानसभा उपचुनाव जीतने की रणनीति पर विचार होगा। जिसकी पूरी संभावना जताई जा रही है। उधर मुख्यमंत्री के द्वारा कार्यकर्ताओ की बैठक लेने की संभावना को लेकर भाजपा नेता होमवर्क करने को जुट गए है।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web