सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। भगवानपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस में बीजेपी गागलहेडी मण्डल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नागरिक संसोधन कानून के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुलबीर राणा और महानगर उपाध्यक्ष एवं पार्षद भगत सिंह उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनता बल्कि यह बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान देशों मे प्रताड़ित अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। इसी के अन्तर्गत पार्टी ने दस दिन का एक अभियान बनाया है जिसमें पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता सौ परिवार मे जाकर लोगों को सच्चाई से अवगत करायेंगे और विपक्षी पार्टी द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम को दूर करेंगे । यह अभियान 1फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा ।