- संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया बल
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। भाजपा क्षेत्रीय मंत्री प्रमोद अट्टा ने नानौता पंहुचकर पार्टी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पंहुचाने का आह्वान किया।
मंगलवार को किसान सहकारी चीनी मिल के अतिथी गृह में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पंहुचे क्षेत्रीय मंत्री प्रमोद अट्टा द्वारा नवनियुक्त नानौता मंडल अध्यक्ष मनोज राणा को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए नानौता मंडल को पूरे जिले में नबंर बनाने की बात कही। उन्होनें कहा कि पार्टी की नीतियां जन-जन तक पंहुचाकर सबका साथ सबका विकास के साथ काम करने की बात कहीं। उन्होनें कहा देश में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के द्वारा चलाई जारी योजनाओं का प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान डीसीडीएफ चैयरमैन कृष्ण पुंडीर, भाजयूमों जिलाध्यक्ष यशवंत राणा, राजीव नामदेव, प्रधान संगठन अध्यक्ष रामपाल सिंह प्रधान खुशीराम कश्यप, वीरेन्द्र शर्मा, रणधीर राणा, जगबीर चैयरमैन, कुलदीप एडवोकेट, सुशील राणा, अनुज राणा, शहजाद, राजूपाल, कंवरसैन जैन, मुकेश चैधरी, चरणसिंह प्रधान आदि उपस्थित रहे।