सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद शुक्ला ने दिल्ली रोड स्थित बीजेपी कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। इस मौके पर उन्होंने नववर्ष की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता नहीं लेता, बल्कि उन्हें नागरिकता देता है। इसको लेकर तरह-तरह के भ्रम फैलाये गये हैं। कहा कि कुछ लोगों द्वारा सीएए को लेकर भ्रम फैलाया गया, जिसमें सहारनपुर जिला भी अछूता नहीं रहा। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत हुई, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत पुलिस की गोली से हुई। उन्होंने कांग्रेस पर वोटों की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत में कभी भी अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न नहीं हुआ है।