सहारनपुर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री रश्मि रावल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना में महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए जिससे उन्हें पुराने लकड़ी जलाने व उसके धुँए से मुक्ति मिली।
सुकन्या योजना चलाई गई। साथ ही प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना के माध्यम से दिया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण की ओर सही मायने में भाजपा सरकार द्वारा ही काम किया गया है। दाबकी मार्ग स्थित सभागार में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद देश में एक मजबूत एवं सशक्त सरकार बनी है।
कार्यक्रम को लोकसभा प्रभारी डॉ सुभाष शर्मा, महापौर संजीव वालिया, महिला मोर्चा प्रभारी किशोर शर्मा, रमा गुप्ता व नूतन शर्मा ने भी संबोधित किया।
इस दौरान सपना ठाकुर, महिला मोर्चा महामंत्री रक्षा नामदेव, उषा उपाध्याय, जिला प्रभारी सारिका वालिया, रेणुका, विजय लक्ष्मी, पंकज बंसल, मनीषा तायल, अवनीत कौर सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।