सहारनपुर। कस्बा इस्लाम नगर विधानसभा गंगोह के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मा०किरत सिंह के समर्थन में मुसलमानों की बड़ी सभा को सम्बोधित करते हुए मा०एम०आजाद अंसारी पूर्व प्रदेश संयोजक बुनकर एवं कामगार प्रकोष्ठ भाजपा उ०प्र० ने कहा कि झूठ फरेब वह धोखे की राजनीति से निकल कर गंगोह विधानसभा चुनाव में मुसलमान भाजपा के पक्ष में वोट करेंगा और इस जीत में मुसलमानों की भागीदारी नजर आयेगी आज की यह सभा इस बात का सबूत है। सभा की अध्यक्षता चैधरी ०रिजवान ने की सभा के आयोजक हाफिज मुस्तकीम रहे। इस अवसर पर हाफिज नाजिम, मौलाना दिलशाद, अब्दुल हमीद, मुनव्वर अंसारी,मौ.इस्लाम,सगीर अहमद, मौलाना हाफिज तालिब,मौ.तौकीर,मौ.शुबराती, हाफिज वाजिद अली, ठाकुर शहजाद अंसारी,मौ.अनस, इकरामुल हक, मुर्तजा भारती,मौ.समयदीन आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।