सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। बसपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव फेल हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के अविश्वास प्रस्ताव के लिए हुए शक्ति परीक्षण में जिला पंचायत अध्यक्ष तस्मीम बानो अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गई है। बसपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज होने से पूर्व विधायक रविंद्र कुमार मोल्हू को गहरा झटका माना जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष पति माजिद अली बसपा व सपा सदस्य को साथ लेकर भाजपा की घेराबंदी कर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं। आपको बता दें कि 32 लोगों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपकर पूर्व विधायक रामकुमार मोल्हू ने दावा किया था कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में है। जिस पर गुरुवार को मतदान हुआ। मतदान को लेकर जिला पंचायत कार्यालय में सुबह दस बजे से जबरदस्त गहमागहमी रही। भारी फोर्स भी तैनाती रही। मतदान को लेकर भाजपा और बसपा आमने-सामने थे। विपक्ष में बैठी भाजपा को अविश्वास प्रस्ताव के लिए 25 सदस्यों की जरूरत थी लेकिन भाजपा, संगठन और मोल्हू की तमाम कोशिशों के बावजूद 22 सदस्य ही पहुंच सके थे।