सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की श्रंखला में वीरवार को शारदा और हकीकत नगर मंडल का चुनाव संपन्न कराया गया। सर्किट हाउस में आयोजित चुनाव में शारदा मंडल के मंडल अध्यक्ष के लिए छह जिला प्रतिनिधि के लिए चार नामांकन दाखिल किए गए। मुजफ्फरनगर से आए चुनाव अधिकारी यशपाल पंवार सह चुनाव अधिकारी मनोज ठाकुर के अनुसार वैश्विक बूत अध्यक्षों से रायशुमारी कर अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे। जिसके बाद नामों की घोषणा की जाएगी। गढ़वाल सभा में आयोजित हकीकत नगर मंडल के मुजफ्फरनगर से आए चुनाव अधिकारी अमित राठी, सहचुनाव अधिकारी राजकुमार मक्कड़ के अनुसार यहां मंडल अध्यक्ष के लिए आठ और जिला प्रतिनिधि के लिए तीन नामांकन मिले, जिनमें से मंडल अध्यक्ष के दो नामांकन वापस ले लिए गए। इस प्रकार छः नामांकन के आधार पर चुनाव संपन्न होगा। इस दौरान प्रवीण शर्मा पुनीत त्यागी, अमित गर्ग ,पार्षद संजय गर्ग ,अजय शर्मा ,पार्षद पति दिग्विजय सिंह चैहान एवं शारदा नगर मंडल मे पार्षद रमन संदीप रावत ,संदीप धीमान ,राजू सिंह ,दीपांश बजाज ,सतेंद्र पुंडीर, बबली पुंडीर, यशपाल पुंडीर व जन्म सिंह पुंडीर समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।