सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। प्रदेश व्यापारी एवं शिक्षा जन जागरण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक वैलफेयर एसोसिएशन की ओर से बीडी बाजोरिया इंटर काॅलेज में स्वच्छ भारत मिशन एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद सहारनपुर के अलावा मुजफ्फरनगर, शामली जनपद के विभिन्न विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष यशपाल सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ्य समाज तथा राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक सदैव ही पथ प्रदर्शक रहा है। प्रांतीय महामंत्री हरकेश सिंह व प्रांतीय उपाध्यक्ष वाकर हुसैन ने संयुक्त रूप से कहा कि जो लोग लम्ब अर्से से विद्यायिका में शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।