• Home
  • >
  • अयोध्या मामलाः बैठकें कर की जा रही शांति व्यवस्था की अपील
  • Label

अयोध्या मामलाः बैठकें कर की जा रही शांति व्यवस्था की अपील

CityWeb News
Wednesday, 06 November 2019 07:36 PM
Views 491

Share this on your social media network

सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। अयोध्या मामले पर अदालत के आने वाले निर्णय को लेकर गांव दर गांव बैठके की जा रही हैं। मिर्जापुर पोल में बैठक के दौरान थाना प्रभारी बिरेश पाल गिरी, बेहट उपजिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी अधिकारी विजयपाल पाल सिंह ने कहा कि अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आने वाला है। ऐसे में लोगों को किसी भी राजनीतिक दल या संस्था के बहकावे में नही आने की जरूरत है।उन्होंने सभी राजनीतिक दल के लोगो से न्यायालय के फैसले का स्वागत करने की बात कही मिर्जापुर पोल प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आसिफ ने मिर्जापुर पोल के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा। कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो भी निर्णय आए हम सभी को शांति से निर्णय का सम्मान करना है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज व बयान करने से सभी को बचना है, मिर्जापुर पोल के सभी नागरिक का यह दायित्व बनता है कि हम सब आपस में मिलकर शांति बनाए रखें। इस दौरान मिर्जापुर पोल के पूर्व प्रधान मास्टर उस्मान, हाफिज मोहम्मद हाशिम, पूर्व बीडीसी दिलशाद राणा, वरिष्ठ समाजसेवी फजलुर रहमान, डॉ वेद प्रकाश प्रजापति, मनोज प्रजापति, योगेश गुप्ता वह मिर्जापुर पोल बिरेश पाल गिरी, जहाँगीर, थाना पुलिस मय फोर्स के साथ उपस्थित रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web