सहारनपुर। नकुड़ थाना क्षेत्र से गुम हुई 3 नाबालिग लड़कियों को नकुड थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी और सरसावा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने सर्विलांस टीम की मदद से मात्र डेढ़ घंटे में बच्चियों को बरामद कर लिया। डा.रविंद्र पंवार पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम जैनपुर थाना नागल व हाल निवासी ग्राम चंद्रपाल खेड़ी थाना नकुड द्वारा थाने पर सूचना दी देकर बताया गया कि कि उसकी नाबालिक लड़की अपनी दो अन्य नाबालिग सहेलियो के साथ सूट सिलाने के लिए गई थी। जो घर नहीं लौटी। सूचना मिलते ही नकुड थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर लड़कियो की तलाश शुरू की। पुलिस के द्वारा तीनों लड़कियो को डेढ़ घंटे बाद सरसावा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि बच्चियों की लोकेशन सरसावा थाना क्षेत्र में मिली थी। लोकेशन के आधार पर ही पुलिस ने अपना अभियान शुरू किया और तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई राजीव कुमार यादव, एसआई इंद्रजीत सिंह, एसआई राजीव कुमार, कॉन्स्टेबल सचिन शर्मा, कॉन्स्टेबल रिंकू यादव, होमगार्ड अमित कुमार आदि मौजूद रहे। लड़कियों की सकुशल बरामदगी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लड़कियों को सकुशल बरामद करने वाली टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की गई है।